जनसुनवाई में 95 प्रकरणों की हुई सुनवाई

जनसुनवाई में 95 प्रकरणों की हुई सुनवाई

रीवा 24 सितम्बर 2024. माह के प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज कलेक्ट्रेट में 95 आवेदकों की सुनवाई की गयी। संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय ने आवेदकों की समस्यायें सुनीं तथा प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर निराकरण किये जाने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में पड़िया निवासी रामकुमार सिंह ने छतिग्रस्त मकान के लिये सहायता राशि उपलब्ध कराने, इटहा निवासी विष्णुदत्त शर्मा ने नक्शा तरमीम किये जाने तथा मड़वा निवासी रामप्रताप पटेल ने मकान के सामने से वर्षा का पानी निकलवाने की व्यवस्था कराने का आवेदन दिया जिस पर तहसीलदार हुजूर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मुमताज खां के गुढ़ में सार्वजनिक स्थल में अवैध निर्माण को रोकने के आवेदन पर एसडीएम गुढ़ को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। रामनरेश द्विवेदी लूक निवासी ने लक्ष्मणबाग मंदिर में पुजारी के पद पर पदस्थ करने का आवेदन दिया जिसे सीईओ लक्ष्मणबाग को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। बजीर अंसारी निवासी तरहटी के नामांतरण के आवेदन पर आयुक्त नगर निगम को, तेंदुनी जवा निवासी अनुसुइया सिंह के नक्शा संशोधन के आवेदन को एसडीएम जवा को तथा हुजूर के मो. यासीन के खसरे की नकल के आवेदन को नजूल अधिकारी को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। शुकुलगवां के निवासियों ने प्रधानमंत्री आवास प्रदाय किये जाने का आवेदन दिया जिसे परीक्षण कर सीईओ जनपद रीवा को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार शिवलाल साकेत के कब्जा दिलाने के आवेदन को तहसीलदार हुजूर को, कुल्लू बीड़ा निवासी रामवती तिवारी के नहर की मुआवजा राशि के भुगतान के आवेदन को एसडीएम सिरमौर को तथा बरहदी रायपुर कर्चुलियान के रामपाल साकेत के अवरूद्ध रास्ता खोले जाने के आवेदन को एसडीएम रायपुर कर्चुलियान को समुचित कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। भागवत साकेत उमरी सिरमौर निवासी ने प्रधानमंत्री आवास प्रदाय किये जाने का आवेदन दिया जिसे एसडीएम को प्रेषित कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *