उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल को दिया गया प्रथम ब्राम्हरत्न सम्मान
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल को दिया गया प्रथम ब्राम्हरत्न सम्मान
ब्राम्हण समाज का कल्याण होगा तो सभी समाजों का कल्याण होगा – उप मुख्यमंत्री
ब्राम्हरत्न सम्मान मेरा ही नहीं आप सबका सम्मान है – उप मुख्यमंत्री
रीवा 08 सितम्बर 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल को प्रथम ब्राम्हरत्न सम्मान प्रदान किया गया। विन्ध्या रिट्रीट में आयोजित समारोह में डॉ अनुराग मिश्र मेमोरियल सेवा संस्थान द्वारा उप मुख्यमंत्री को यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि ब्रााम्हण समाज ने सदैव सबके कल्याण की चिंता की है। रीवा में विभिन्न आयोजनों से नवीन आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण हो रहा है। बड़े-बड़े निर्माण कार्यों के साथ-साथ मंदिरों और घरों में सुंदरकाण्ड के पाठ, पचमठा में बीहर आरती तथा अन्य इसी तरह के आयोजनों से लोगों में धर्म के प्रति आस्था सुदृढ़ हो रही है। मैंने विन्ध्य के और विशेषकर रीवा के विकास के लिए सदैव प्रयास किया। इन प्रयासों को सफलता ईश्वर के आशीर्वाद से ही मिली है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सबने मुझे विधायक, मंत्री और उप मुख्यमंत्री बनाया। आपका अपार स्नेह और समर्थन मुझे चैन से सोने नहीं देता है। मुझे हमेशा क्षेत्र के विकास और आप सबके कल्याण की चिंता रहती है। आज भले ही लोग रीवा के विकास की उपलब्धियों का श्रेय मुझे दें लेकिन मैं हमेशा से यह मानता रहा आया हूँ कि मेरा काम अपने कत्र्तव्य का पालन करते हुए उचित कर्म करना है। इसका फल तो भगवान के हाथ में है। मैंने अपने 25 वर्ष के राजनैतिक जीवन में कई अच्छे और कठिन पलों का सामना किया। हर समय आप सबका अपार समर्थन मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहा है। ब्रााम्हण समाज ने सदैव सबकी चिंता की है। ब्रााम्हण समाज का कल्याण होगा तो सभी समाज का कल्याण होगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा के सामाजिक और धार्मिक संगठन नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। आपके द्वारा चुने जाने के बाद मेरे पास आपका काम करने के अलावा कोई काम नहीं होता है। समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि श्री राजेन्द्र शुक्ल आधुनिक रीवा के शिल्पी हैं। आपने रीवा की बहुत बड़ी सेवा की है। श्री शुक्ल विन्ध्य ही नहीं पूरे देश के ब्राम्हरत्न हैं। ब्रााम्हण समाज ने सदैव शिक्षा और ज्ञान से समाज का मार्गदर्शन किया है। समय के साथ इसमें जो परिवर्तन हुआ है उसके संबंध में विचार मंथन की आवश्यकता है। समारोह में पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी, श्री जयराम शुक्ला तथा अधिवक्ता श्री सुशील तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में डॉ केपी परौहा, डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, श्री चन्द्रिका प्रसाद चन्द्र, प्रोफेसर अजय शंकर पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का संचालन डॉ संदीप पाण्डेय ने किया।