पुनर्घनत्वीकरण योजना से नए जेल परिसर और बस स्टैण्ड का होगा निर्माण
शहर को विकसित करने के लिए अधोसंरचना का विकास है आवश्यक – उप मुख्यमंत्री
रीवा 26 अगस्त 2024. सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा तेजी से विकास कर रहा है। शहर को विकसित करने के लिए अधोसंरचना का विकास आवश्यक है। पुनर्घनत्वीकरण योजना के माध्यम से शहर में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किए गए हैं। इसकी प्रस्तावित नवीन योजना को मंजूरी मिलने पर ग्राम बैसा में नए जेल परिसर और ट्रांसपोर्ट नगर में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड का निर्माण होगा। शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त होते ही प्रस्तावित निर्माण कार्य तत्परता से शुरू करें। प्रस्तावित नए जेल परिसर में दो हजार बंदियों को रखने के लिए आधुनिक भवन बनाया जाएगा। इसके लिए 54 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। नई बैरक के साथ-साथ आवासीय भवन तथा अन्य निर्माण कार्य भी होंगे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। इसके बनने से शहर के अंदर बसों का प्रवेश कम होगा। नए बस स्टैण्ड में दुकानें, रैन बसेरा तथा अन्य सुविधाएं होंगी। बसों के खड़ा करने के लिए यार्ड की भी व्यवस्था करें। प्रस्तावित बस स्टैण्ड में प्रवेश के लिए डिवाइडर सहित पर्याप्त चौड़ी रोड का निर्माण कराएं। बैठक में पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत शहर के अन्य स्थानों में प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में इंजीनियरिंग कालेज के सामने आवासीय परिसर, जनपद कार्यालय रीवा की भूमि पर कार्यालय तथा दुकानों के निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों की चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, उपायुक्त प्रबोध पराते, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, उपस्थित रहे।