शासकीय कन्या महाविद्यालय में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव

शासकीय कन्या महाविद्यालय में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव

रीवा 26 अगस्त 2024. शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ भक्तिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर भजन, गीत की प्रस्तुति हुई तथा विद्वानों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर व्याख्यान दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी चमाड़िया ने श्रीमद् भगवत् गीता के श्लोकों का सस्वर वाचन करते हुए प्रभु के कर्म सिद्धांत की व्याख्या की।

ओजस्वी एवं विदुषी वक्ता भाम्भवी मिश्रा ने श्रीकृष्ण के बाल्यावस्था एवं अन्य शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण द्वापर युग में जन्मे थे मगर वह आने वाले भविष्य के भी कर्मयोगी देवता हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विभा श्रीवास्तव ने श्रीकृष्ण के जीवन से सीख लेने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि विश्व के वैज्ञानिक और विद्वान यह मानते हैं कि भगवत् गीता के उपदेशों पर यदि हम चलें तो हमें कभी असफलता नहीं मिलेगी। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय की छात्रा स्नेहा त्रिपाठी ने काव्य पाठ किया तथा अभ्युदय गुप्ता ने सुमधुर बासुरी का वादन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ महेन्द्रमणि द्विवेदी, डॉ आरपी गुप्ता, डॉ सरोज गोस्वामी, डॉ द्विजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, करूणा भांकर मिश्रा ने श्रीमद् भगवत् गीता एवं महाभारत के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. रचना श्रीवास्तव, डॉ. गीता सिंह, डॉ. अर्चना गुप्ता, डॉ. निवेदिता अग्रवाल, डॉ. ममता उपाध्याय, डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. एच.जी.आर. त्रिपाठी, डॉ. देवाशीष बनर्जी, डॉ. इला तिवारी, डॉ. वर्षा खरे, डॉ. वंदना त्रिपाठी, डॉ. पुष्पा तिवारी, डॉ. सीमा पटेल, डॉ. रश्मि अर्नाल्ड, डॉ. अनुराधा मिश्रा, डॉ. राहुल रूपेश, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. मुकेश येंगल, डॉ उमेश मिश्रा लखन, डॉ. मनोरमा पाण्डेय, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. जय प्रकाश पटेल, डॉ. रोहित तिवारी, डॉ. आरिफ खान एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *