बाल संप्रेक्षण गृह में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
बाल संप्रेक्षण गृह में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
रीवा 25 अगस्त 2024. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश मोहन प्रधान के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीर्वाद भिलाला के नेतृत्व में बाल संप्रेक्षण गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीर्वाद भिलाला ने बालकों के अधिकार के संबंध में जानकारी दी एवं किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्टेट श्रीमती नीलिमा देवदत्त ने किशोर न्याय अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के बारे जानकारी दी। असिस्टेंट डिफ्रेस काउसिंल अनीश पाण्डेय ने मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। शिविर में संप्रेक्षण गृह अधिक्षिका सुधा पचौरी एवं परिवीक्षा अधिकारी अनिल पाण्डेय एवं बालकगण उपस्थित रहे।