प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण

satna07072016b1

सतना | 07-जुलाई-2016

प्रदेश के वाणिज्य उद्योग रोजगार खनिज साधन मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरूवार को सतना प्रवास के दौरान सतना शहर के निचले इलाको मे अतिवर्षा से प्रभावित क्षेत्रों और ग्रामीण इलाको के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने प्रातः सतना पहुँचकर सर्किट हाउस में कलेक्टर नरेश पाल और पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला से जिले में अतिवर्षा से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति और राहत बचाव संबंधी कार्यो के बारे में समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री को बताया गया कि ग्राम उंचवा टोला में 22 और ग्राम सरिया टोला में लगभग 100 लोगो के पानी से घिरे होने की सूचना पर इलाहाबाद और जबलपुर से दो आर्मी की रेस्क्यू टीम मंगाई गई है। जबलपुर की मैहर पहुँची हुई टीम ने मैहर के अमिलिया में रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है। वहां का आपरेशन समाप्त होने के पश्चात ही सरिया और ऊंचवा टोला मे भी बचाव कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इलाहाबाद से आर्मी की रेस्क्यू टीम सतना पहुँचने ही वाली है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाढ़ राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास किये जायें। आवश्यकता हो तो हेलीकाप्टर का भी उपयोग किया जाये। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने सतना-रीवा सड़क पर कृपालपुर माधवगढ नदी के पुल के पास जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होने सतना मैहर बाईपास का भ्रमण कर सतना मैहर बाईपास तिराहे पर बाढ़ के जल भराव से उत्पन्न स्थितियो का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने जिला मुख्यालय सतना से सतना अमरपाटन सड़क मार्ग बाढ़ के पानी से अवरूद्ध होने के कारण हवाडा मुम्बई मेल से मैहर जाकर मैहर के ग्रामीण क्षेत्रों मे बाढ़ से उत्पन्न स्थितियो का जायजा लेने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *