स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
रीवा 13 अगस्त 2024. केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय रीवा द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरगाथा विभाजन का स्मृति दिवस हर घर तिरंगा और एक पेड़ मां के नाम के विषय पर आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ सांसद श्री जनार्दन मिश्रा द्वारा किया गया।
सांसद ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते कि हुए कहा युवा ही हमारे देश का स्तंभ हैं और युवा ही हमारे देश को आगे ले जाते हैं इसलिए सभी को इस प्रदर्शनी से प्रेरणा लेना चाहिए कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने विषम परिस्थितियों में अपने देश के लिए अमूल्य बलिदान दिया। केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मुकेश कुमार मंडल ने विभागीय गतिविधि एवं प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पंकज शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के निर्देशक डॉ राम भूषण मिश्रा, कंट्रोल सेल ऑफिसर नीलू तिवारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे। स्कूल के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन इस दौरान किया गया।