लाडली बहना योजना के तहत रक्षाबंधन से पूर्व आयोजित होंगे आभार सह उपहार कार्यक्रम
लाडली बहना योजना के तहत रक्षाबंधन से पूर्व आयोजित होंगे आभार सह उपहार कार्यक्रम
मुख्य सचिव ने आयोजनों के संबंध में दिए दिशा-निर्देश
रीवा 31 जुलाई 2024. रक्षाबंधन से पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम एक अगस्त से प्रारंभ होकर 18 अगस्त तक संचालित होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस दौरान प्रदेश के 11 स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम का शुभारंभ एक अगस्त को सतना जिले के चित्रकूट से करेंगे। तदुपरांत वह सिंगरौली जिले के चितरंगी में आयोजित आभार सह उपहार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजनों के संबंध में जिलों के कलेक्टर्स को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम गरिमापूर्ण ढंग से व्यवस्थित तरीके से आयोजित किए जाएं। बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस दौरान रक्षाबंधन की थीम पर कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी समावेश हो। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण का भी आयोजन कार्यक्रम स्थल में किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों में लाड़ली बहनों द्वारा मुख्य अतिथि को राखी बांधने के साथ ही अभिनंदन पत्र सौंपा जाएगा और मुख्य अतिथि बहनों को उपहार देंगे। स्थानीय एनआईसी में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवड़े, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय तथा सहायक संचालक अनिल जैन उपस्थित रहे।