राजस्व शिविरों और ग्राम सभाओं का लगातार हो रहा है आयोजन
राजस्व शिविरों और ग्राम सभाओं का लगातार हो रहा है आयोजन
रीवा 27 जुलाई 2024. जिले भर में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राजस्व प्रकरणों का लगातार निराकरण किया जा रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व शिविरों और ग्राम सभाओं का आयोजन करके बी-1 का वाचन किया जा रहा है। इस क्रम में रीवा नगर निगम के सभागार में तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला ने वार्ड प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में किसान सम्मान निधि के ई केवाईसी तथा आधार सीडिंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। शहरी क्षेत्र में वार्डवार शिविर लगाकर ई केवाईसी के लंबित प्रकरण निराकरण किए जाएंगे। त्योंथर तहसील के ग्राम बसहट, पंछा में ग्राम सभा आयोजित कर बी-1 का वाचन किया गया।
तहसील हुजूर में ग्राम कोठी में किसानों के समक्ष बी-1 का वाचन किया गया। नायब तहसीलदार गुढ़ तेजपति सिंह ने ग्राम पांती में आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में बी-1 के वाचन के बाद फौती नामांतरण के प्रकरण दर्ज किए गए। साथ ही किसान सम्मान निधि के प्रकरणों में लंबित ई केवाईसी दर्ज कराई गई। त्योंथर तहसील में ही ग्राम पंचायत गढ़ी, चौरा नानकार तथा बारीकला में भी ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। तहसील सेमरिया में आयोजित बैठक में तहसीलदार ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा की तथा पटवारियों को किसान सम्मान निधि की ई केवाईसी के संबंध में निर्देश दिए। तहसील मनगवां के ग्राम सूरा में आयोजित ग्राम सभा में बी-1 का वाचन करके ई केवाईसी के प्रकरण निराकृत किए गए। राजस्व महाअभियान के दौरान एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी ने ग्राम खजुहा और महसांव में आयोजित राजस्व शिविरों का निरीक्षण किया।