पहड़िया कचरा प्लांट परिसर में रोपे गए 215 पौधे
पहड़िया कचरा प्लांट परिसर में रोपे गए 215 पौधे
रीवा 22 जुलाई 2024. जिले भर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस क्रम में गत दिवस पहड़िया कचरा प्लांट परिसर में 215 फलदार पौधे रोपित किए गए। इस संबंध में नोडल अधिकारी तथा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक ने बताया कि प्लांट परिसर में सत्य सांई सेवा संगठन द्वारा 215 आम, जामुन, आँवला एवं अमरूद के पौधे रोपित किए गए। इसके अलावा 15 पीपल के पौधे रोपित किए गए। गत वर्ष भी परिसर में पौधे रोपित किए गए थे। इनमें से लगभग 90 प्रतिशत पौधे सुरक्षित हैं जिनमें अच्छी वृद्धि हो रही है। सामाजिक संगठन तथा ग्राम पंचायत द्वारा पौधों की नियमित देखभाल की जा रही है। वृक्षारोपण के अवसर पर सत्य सांई सेवा संगठन के श्री प्रदीप निगम, श्रीमती किरण सिंह परिहार, श्री संतोष महेन्द्रा, श्री शिवाजी राव तथा पहड़िया प्लांट के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।