एक पेड़ माँ के नाम अभियान में शिक्षण संस्थाओं में हुआ वृक्षारोपण
एक पेड़ माँ के नाम अभियान में शिक्षण संस्थाओं में हुआ वृक्षारोपण
रीवा 13 जुलाई 2024. जिले भर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान में लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस क्रम में रीवा शहर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पौधे रोपित किए गए। पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज करहिया परिसर में कालेज के संचालक बीएम त्रिपाठी, प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने पौधे रोपित किए। कालेज परिसर में फलदार तथा छायादार वृक्षों के पौधे रोपित किए गए। कालेज के हर्दी कैम्पस में भी विद्यार्थियों ने पौधे रोपित किए। बिलाबांग स्कूल चोरहटा में प्राचार्य, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में पौधे रोपित किए। छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपने नन्हें हाथों से पौधे रोपित करके पर्यावरण संरक्षण के महायज्ञ में सहयोग किया। इसी तरह जेएनसीटी कालेज में संस्था के चेयरमैन डॉ एसएस तिवारी एवं वनस्थली स्कूल के संचालक मनोज तिवारी तथा जेएनसीटी कालेज के प्राचार्य मिहिर पाण्डेय ने पौधे रोपित किए। वृक्षारोपण के महाअभियान में दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों ने सौ से अधिक रोपित किए।