जल गंगा संवर्धन अभियान में गोविंदगढ़ तालाब की हो रही सफाई

जल गंगा संवर्धन अभियान में गोविंदगढ़ तालाब की हो रही सफाई
रीवा 10 जून 2024. जिले भर में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। रीवा के सबसे बड़े तालाब रघुराजसागर गोविंदगढ़ तालाब का उपयोग सिंचाई, पेयजल व्यवस्था, निस्तार तथा मछली पालन के लिए किया जा रहा है। नगर परिषद गोविंदगढ़ द्वारा जन सहयोग से इस तालाब की साफ-सफाई कराई जा रही है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 9 जून को नगर के प्रमुख वार्डों से जल कलश यात्रा निकालकर आमजनता को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाएं शामिल हुईं। यात्रा का समापन तालाब के घाट पर हुआ। इसके बाद नगर पंचायत के सफाईकर्मियों तथा आमजनता द्वारा घाट की सीढ़ियों एवं तालाब की साफ-सफाई की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा समाजसेवियों द्वारा भी इस कार्य में सहयोग दिया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 9 जून को नगर परिषद द्वारा जल संरक्षण विषय पर निबंध लेखन एवं चित्र प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी तरह नगर परिषद त्योंथर में भी जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित नया तालाब का गहरीकरण का कार्य शुरू किया गया। पार्षदों, जनप्रतिनिधियों तथा आमजनता ने तालाब गहरीकरण में योगदान दिया। नगर परिषद गुढ़ में 10 जून को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नीलकंठ मंदिर परिसर तथा जल स्त्रोेतों की साफ-सफाई कराई गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएन सिंह बघेल तथा अन्य कर्मचारियों एवं पार्षदों ने इस कार्य में सहभागिता निभाई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *