कलेक्टर ने जल निगम के यार्ड का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने जल निगम के यार्ड का किया निरीक्षण
रीवा 06 जून 2024. जिले में हर घर योजना के माध्यम से स्वच्छ पानी पहुंचाने की योजना में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। रीवा बाणसागर बहुउद्देशीय ग्राम योजना के तहत बाणसागर का पानी घर-घर पहुंचाया जायेगा इसके लिए पाइप लाइन से पानी लाकर टंकियों के माध्यम से घर-घर पहुंचेगा। अभियान के तहत 292 टंकियों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के रामनई में बनाये गये यार्ड के निरीक्षण के दौरान टंकियों के भूतल लेवल व कालम लेबल तक बनाये जा रहे स्ट्रक्चर को देखा तथा निर्माण विभाग के अधिकारियों से इसकी गुणवत्ता व निर्माण पद्धति की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बताया गया कि यार्ड में पूरी गुणवक्ता के साथ स्ट्रक्चर निर्माण का कार्य किया जा रहा है यहां क्वालिटी कंट्रोल की यूनिट से भी इसका पूर्ण परीक्षण किया जाता है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, महाप्रबंधक जल निगम चित्रांशु उपाध्याय प्रबंधक जन सहभागिता जल निगम डॉ. एन.के. पचौरी सहित जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।