मतदाता जागरूकता के लिए संगीत संध्या का हुआ आयोजन
मतदाता जागरूकता के लिए संगीत संध्या का हुआ आयोजन
रीवा 21 अप्रैल 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गत शाम शहर के विवेकानंद पार्क में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। संगीत संध्या में जबलपुर के कलाकार दिव्यांश मेहता एवं उनके ग्रुप द्वारा अपने गीतों के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर लोकसभा निर्वाचन के बारे क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी तथा विजेताओं को विशेष ईनामी कूपन प्रदान किये गये। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक श्री अखिलेन्द्र प्रताप यादव, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले, सहायक आयुक्त नगर निगम रूपाली द्विवेदी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा शहर के गणमान्य जन तथा बड़ी संख्या में युवा मतदाता उपस्थित रहे।