उप मुख्यमंत्री ने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के व्यवस्थित संचालन के संबंध में की बैठक
उप मुख्यमंत्री ने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के व्यवस्थित संचालन के संबंध में की बैठक
रीवा 27 जनवरी 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में गत दिवस शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा के व्यवस्थित संचालन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। राजनिवास सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि कालेज की सभी समस्याओं को दूर कर इसके व्यवस्थित संचालन के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे। अध्यापकों, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य सभी रिक्त पदों की पूर्ति के लिए शासन स्तर पर पहल कर प्रयास होंगे ताकि स्वीकृत पदों की पूर्ति हो सके तथा आवश्यक होने पर अतिरिक्त पदों की भी स्वीकृति दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने भोपाल से बैठक में भाग लेने आए डायरेक्टर वीरेन्द्र कुमार को महाविद्यालय की सभी जरूरतों का आकलन कर प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए ताकि शासन स्तर पर पहल कर सभी बाधाओं को दूर करते हुए महाविद्यालय के व्यवस्थित संचालन की कार्यवाही कराई जा सके। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, प्राचार्य बीके अग्रवाल एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।