उप मुख्यमंत्री का अतिथि विद्वानों ने किया अभिनंदन

उप मुख्यमंत्री का अतिथि विद्वानों ने किया अभिनंदन

रीवा 19 जनवरी 2024. उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का रीवा एवं शहडोल संभाग इकाई के अतिथि विद्वानों द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर श्री शुक्ल का तुलादान तथा गजमाला से अतिथि विद्वानों ने स्वागत किया।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि अतिथि विद्वान धैर्य व संयम के साथ अपने कर्त्तव्य पथ पर कार्यरत हैं। उनकी सभी समस्याओं से मैं व्यक्तिगत रूप से भी अवगत हूं। उनकी सभी समस्याओं का समय पर सकारात्मक निराकरण किया जाएगा। मध्यप्रदेश में संवेदनशील सरकार है जो सभी के हित में कार्य कर रही है। इसलिए धैर्यवान होकर अतिथि विद्वान नई पीढ़ी को योग्य बनाने का कार्य करते रहें। समय आने पर उनकी सभी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। श्री शुक्ल ने कहा कि आप सभी का सहयोग मुझे मिलता रहा है और अतिथि विद्वानों ने अपना काफी समय इस क्षेत्र में व्यतीत किया है अत: पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से कराना हमारी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने अतिथि विद्वानों द्वारा किए गए अभिनंदन के लिए धन्यवाद दिया। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिक निगम रीवा व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, मनीष पाण्डेय, अमिताभ मिश्रा, डॉ विभा सिंह, डॉ मुकेश येंगल एवं बैजनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक व अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *