राज्यपाल ने श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के अकादमिक भवन का किया लोकार्पण
राज्यपाल ने श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के अकादमिक भवन का किया लोकार्पण
रीवा 23 दिसम्बर 2023. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में 66.80 करोड़ रुपए से निर्मित अकादमिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल भी उपस्थित रहे।
श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह अवसर पर सर्व सुविधायुक्त नवनिर्मित अकादमिक भवन का राज्यपाल ने विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन कर लोकार्पण किया। उन्होंने फीता काटकर भवन को लोकार्पित करते हुए कांफ्रेंस हाल का भ्रमण भी किया तथा अकादमिक भवन में बनाए गए लेक्चर हाल, अध्ययन कक्ष तथा छात्रावास आदि के विषय में जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, सांसद जनार्दन मिश्र उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में 66.80 करोड़ रुपए की लागत से प्रशासनिक भवन सहित सौ सीटेड इन्टर्न कन्या छात्रावास, सौ सीटेड इन्टर्न बालक छात्रावास तथा 250 सीटेड यूजी कन्या छात्रावास का निर्माण कराया गया है। अकादमिक भवन के बन जाने से यहाँ अध्ययनरत छात्रों को अध्ययन की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही सर्व सुविधायुक्त छात्रावास भवनों के बन जाने से छात्र-छात्राओं के रहने की उत्तम सुविधा भी मिलेगी। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, डीआईजी मिथिलेश शुक्ल, प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, डीन श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय डॉ मनोज इंदुरकर सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।