रीवा जिले में अब तक 14310.60 क्विंटल धान की खरीद
जिले में अब तक 14310.60 Ïक्वटल धान की खरीद
रीवा 09 दिसम्बर 2023. किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में गोदाम स्तर पर बनाए गए निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा रहा है। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। जिले में अब तक 200 किसानों से 14 हजार 310.60 Ïक्वटल धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को तीन करोड़ 12 लाख 40 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों को शीघ्र ही उनके बैंक खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा। अब तक 6152 किसानों ने उपार्जन के लिए स्लॉट बुक किए हैं। उपार्जित धान खरीदी केन्द्रों से मिलिंग के लिए मिलर्स को दी जा रही है। इसके लिए सभी खरीदी केन्द्रों से निकटवर्ती धान मिलों की मैपिंग की गई है।
अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक सेवा सहकारी समिति बदवार में 739 Ïक्वटल, गुढ़ में 107 Ïक्वटल, सितलहा में 456 Ïक्वटल, गंगेव में 1508 Ïक्वटल, सेमरिया में 359 Ïक्वटल, कुम्हरा में 56 Ïक्वटल, विपणन समिति सेमरिया में 932 Ïक्वटल, विपणन सहकारी समिति कंजी में 4053 Ïक्वटल, बीड़ा में 344 Ïक्वटल, सहकारी समिति खैरा में 2108 Ïक्वटल, सहकारी समिति हर्दीशंकर में 1059 Ïक्वटल, मड़वा में 1390 Ïक्वटल, बहुरीबांध में 22 Ïक्वटल, सगरा में 132 Ïक्वटल तथा गौरी में 1040 Ïक्वटल धान की खरीद हुई है।