प्रभारी मंत्री ने की ग्रामोदय अभियान की समीक्षा

satna29520165b

प्रदेश के ऊर्जा खनिज साधन जनसंपर्क मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को सतना सर्किट हाउस में जिले के विभागीय अधिकारियो की बैठक लेकर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की गतिविधियो और कार्यो की समीक्षा की। इस मौके पर कलेक्टर नरेश पाल, सी.ई.ओ. जिला पंचायत संदीप शर्मा सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत जनसहयोग से जल संरक्षण के कार्य और स्कूली बच्चो के नेत्र सुरक्षा के लिये तीन वर्षीय कार्ययोजना तथा स्नेह सरोकार सम्मेलन के नवाचार की सराहना करते हुये कहा कि अभियान के तहत ग्रामो के विकास की सम्पूर्ण योजना तैयार की जानी चाहिये। उन्होने कहा कि ग्रामोदय अभियान के तहत जिले मे किये गये कार्य और गतिविधियो की जानकारी पंचायत दर्पण पोर्टल पर समय पर अपलोड कराये ताकि जिले की उपलब्धि परिलक्षित हो। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत तैयार की गई पंचवर्षीय कार्ययोजना का विभाजन इस प्रकार तैयार करे कि किस वर्ष मे कौन से कार्य किस योजना के तहत पूरे कराये जायेगें ताकि पॉच वर्ष के पश्चात् ग्राम पंचायत इस स्थिति मे आये कि उसमे विकास का कोई भी कार्य शेष नही रहे। इसी प्रकार प्रत्येक गॉव की तैयार की गई कृषि योजना में सिंचाई के संसाधन बढाने और किसानो की आमदनी दुगनी करने के उपायो पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *