पंजीकृत कृषकों व रकबे का सत्यापन करायें – कलेक्टर ,उपार्जन समीक्षा बैठक सपन्न
पंजीकृत कृषकों व रकबे का सत्यापन करायें – कलेक्टर
उपार्जन समीक्षा बैठक सपन्न
रीवा 31 अक्टूबर 2023. खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के उपार्जन की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में सपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गत वर्ष की तुलना में चालू खरीफ वर्ष में किसानों के पंजीयन में 9 प्रतिशत की तथा रकबे में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिसका सत्यापन तहसीलदार अपने स्तर से करायें। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 5998 किसानों द्वारा गत वर्ष की तुलना में अधिक पंजीयन कराया गया है जबकि पंजीकृत रकबा में 24360.05 है की वृद्धि हुई है।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने बनाये जाने वाले खरीदी केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने तथा भण्डारण एवं वारदानों की उपलब्धता की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उपार्जित होने वाली धान के परिवहन के संबंध में शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों की जानकारी ली तथा नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि सहकारी समितियों व स्वसहायता समूहों को लंबित राशि भुगतान की कार्यवाही करायें। उन्होंने जिले में खाद की उपलब्धता की जानकारी ली। उप संचालक कृषि ने जानकारी दी कि जिले में यूरिया का 12168 मे. टन भण्डारण है जबकि डीएपी की उपलब्धता के लिये शासन स्तर को मांगपत्र भेजा गया है। बैठक में बताया गया कि चालू खरीफ विपणन वर्ष में 73 पंजीयन केन्द्रों में 71891 किसानों का पंजीयन कराया जिनका रकवा 137478.95 हेक्टेयर है। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सहित कृषि, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति एवं उपार्जन से संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।