जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल ने सिंहस्थ महाकुंभ के लिए रीवा के श्रद्धालुओं को रवाना किया
17-05016
जनसम्पर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज भोपाल में अपने निवास से उज्जैन सिंहस्थ महाकुंभ के लिए रीवा के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं को बस से रवाना किया। श्री शुक्ल ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि सिंहस्थ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अनेक फायदे होते है। ये श्रद्धालु सुबह उज्जैन जाने के लिए विशेष बस से रीवा से भोपाल आए थे। पुरूषों के साथ ही अधिकांश महिलाएँ और बच्चे भी सिंहस्थ कुंभ में भाग लेने के लिए आए हैं।
श्री शुक्ल ने कहा कि भगवान महाकाल उज्जैन में ज्योर्तिलिंग के रूप में प्रतिष्ठित है। उज्जैन एक भौतिक नगर नहीं, बल्कि अद्भुत, आध्यात्मिक ऊर्जा क्षेत्र है। इसको सारस्वत नगर भी कहा जाता है। जनसंपर्क मंत्री ने इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं की सुखद और मंगलमय की कामना की।