मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की
रीवा 12 मार्च 2023. कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय सभागार में जिले में सीएससी पीएचसी में पदस्थ अनुबंधित चिकित्सकों की समीक्षा बैठक का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । बैठक में शासन द्वारा संचालित संचालित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम परिवार कल्याण टीकाकरण मलेरिया कुष्ट, अंधत्व एड्स टीबी रोग, टीकाकरण, अनमोल पोर्टल एचआरएमआईएस, एच एम आई एस सिम सॉफ्टवेयर निश्चय सॉफ्टवेयर में रिपोर्टिंग कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों गर्भवती महिलाओं का उपचार परामर्श सही ढंग से करना सुनिश्चित करें। सभी महिलाओं की बीपी शुगर हीमोग्लोबिन बजन की जांच अनिवार्य रूप से कराएं। जिन महिलाओं का हीमोग्लोबिन कम हो उन्हें आयरन सुक्रोज इंजेक्शन अनिवार्य रूप से लगवाया जाना सुनिश्चित करें। शासन के निर्देशानुसार सभी ऑनलाइन पोर्टल में जानकारी आवश्यक रूप से संस्था में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा दर्ज कराये। अनमोल, एच एम आई एस, सिम्स, एवं निश्चय पोर्टल पर जानकारी समय सीमा में दर्ज कराये। साथ ही समस्त गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच प्रथम तिमाही में अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें। डायबिटीज, ब्लड प्रेसर, कैंसर, टीवी रोग तथा एचआईवी की जानकारी दी गई। समीक्षा बैठक में अनुराग श्रीवास्तव जिला एमएनडी ऑफिसर एनएचएम, डॉ आनंद सिंह सीएचसी गुढ, डॉ भावेश यादव, डॉ वैशाली दास वाणी, डॉ आनंद कुमार मिश्रा गंगेव, डा संकल्प मिश्रा जिला चिकित्सालय रीवा, डॉ वर्षा पटेल सिविल हॉस्पिटल सिरमौर, डॉ. सुजय सिंह सिविल हॉस्पिटल सिरमौर, डॉ पवन कुमार दीपांकर पीएचसी चचाई, डॉ. जागृति पांडे सिविल हॉस्पिटल मऊगंज, डॉ. साक्षी पटेल सीएससी गोविंदगढ़, डॉ आस्था सिंह सीएचसी गोविंदगढ़, डॉ शिवानी पीएससी मनगवां, डॉ. रागिनी गुप्ता सीएससी गंगेव, डॉ. रोहित सिंह सीएचसी मऊगंज, डॉ पुष्पेंद्र मिश्रा सीएचसी नईगढ़ी, डॉ राजश्री मिश्रा सीएचसी मऊगंज, डॉ. कीर्ति गौतम सिविल हॉस्पिटल सिरमौर उपस्थित रहे।