बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में निर्माणाधीन कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण करानें के निर्देश
रीवा 06 मार्च 2023. बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में निर्माणाधीन सभी कार्य 15 अप्रैल तक पूरे करा लिये जांय ताकि अप्रैल माह के अंत में या मई माह के प्रारंभ में मुख्यमंत्री जी द्वारा इसका विधिवत लोकार्पण हो सके। उक्त आशय के निर्देश पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने समीक्षा बैठक में दिये। इस दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प एवं सीईओ जिला पंचायत सौरभ सोनवणे उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में निर्माणाधीन 4 पशु शेड के कार्य मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक शेष 3 शेड के निर्माण कार्य तथा अतिथि गृह का कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिये गये। पूर्व मंत्री श्री शुक्ल न कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार को माडल बनाना है ताकि इसकी तर्ज पर ही प्रदेश में अन्य स्थानों में गौवंश वन्य विहार स्थापित हो सकें। उन्होंने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में गोबर गैस प्लाट के साथ ही सोलर पैनल लगाकर विद्युत उत्पादन किया जायेगा ताकि इससे वहां की यज्ञ शाला, गेस्टहाउस, शेड तथा अन्य स्थानों में विद्युत की पूर्ति हो सके। उन्होंने गौवन्य विहार में पशु चिकित्सालय भवन एवं आफिस भवन का निर्माण तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये। श्री शुक्ल ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि गौवंश वन्य विहार में उच्च क्षमता का ट्रान्सफार्मर तत्काल लगायें। उन्होंने बताया कि बसामन मामा मंदिर तथा पुर्वाफाल के सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारंभ है साथ ही बसामन मामा मंदिर के सामने से बनने वाली सड़क का चालू वित्तीय बजट में 80 करोड़ रूपये प्रावधानित किये गये हैं।
बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार को आदर्श गौवंश वन्य विहार बनाया जा रहा है। इसी के साथ जिले में हिनौती, सीतापुर एवं घूमन में भी जंगल से लगे क्षेत्र में गौवंश वन्य विहार स्थापित किये जाने का प्रस्ताव है ताकि जिले में बेसहारा गौवंश का संरक्षण हो सके साथ ही किसानों को फसल के नुकसान से भी छुटकारा मिले। उन्होंने बताया कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार, पुर्वाफाल व बसामन मामा मंदिर के क्षेत्र को प्राकृतिक व पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है साथ ही बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आने वाले समय में वेलनेस सेंटर भी स्थापित किया जायेगा। जहां योग, प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार आदि की भी सुविधा होगी। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कमेटी बनाकर पानी के संरक्षण के लिये कार्ययोजना बनायें ताकि इस अंचल में हर समय पर्याप्त पानी की उपलब्धता रहे। इस अवसर पर एसडीएम सिरमौर भारती मेरावी, उप संचालक पशुपालन डॉ. राजेश मिश्रा सहित जनपद एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा निर्माण विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।