रेडक्रास सोसायटी की सामान्य सभा की बैठक संपन्न
रीवा 23 जनवरी 2023. भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा की सामान्य सभा की बैठक कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह सहित रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सोसायटी में वर्ष 2020-21 से वर्ष 2022 माह दिसंबर तक वास्तविक एवं जनवरी, फरवरी व मार्च 2023 तक की अनुमानित प्राप्त के तौर पर 6.49 करोड़ की राशि विशेष मदों कोरोना आपदा सहायता, अधोसंरचना निर्माण आदि में प्राप्त हुई और कुल व्यय 5.86 करोड़ हुआ। वर्ष 2023-24 में 1.18 करोड़ रूपये प्राप्ति का अनुमान है। इसके साथ ही डीडीआरसी के लिये 45.79 लाख रूपये वृद्धाश्रम के लिये 21.44 लाख रूपये सहित कुल 67.23 लाख रूपये के प्रस्ताव केन्द्र शासन को भेजे जायेंगे। इस दौरान सोसायटी द्वारा किये गये कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्टजनों को सम्मानित भी किया गया।
सामान्य सभा की बैठक में विधायक श्री नागेन्द्र सिंह ने कहा कि मानवता की निष्पक्षता के साथ सेवाभाव ही रेडक्रास का उद्देश्य है। रीवा रेडक्रास व उसकी संबद्ध इकाईयों ने सेवा के विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य किये जो प्रशंसनीय हैं। उन्होंने सदस्यों से इसी प्रकार सेवाभाव के कार्य करने की अपेक्षा की। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि रेडक्रास रीवा के सदस्य मानवता की सेवा के लिये कटिबद्ध हैं। रेडक्रास में जिससे रिसोर्स बढ़ेंगे वह उसी तेजी से सेवा के कार्य कर पायेगी। उन्होंने सेवा की इस परंपरा को आगे ले जाने के लिये सभी स्तर से प्रयास किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बैठक में प्राप्त सुझावों का परीक्षण कर उस पर कार्यवाही की जायेगी। मेडिकल कैंप के साथ अन्य सेवा के कार्य इकाई स्तर पर भी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नवीन कार्यकारिणी के गठन तक पूर्व की कार्यकारिणी कार्य करेगी। बैठक में इकाई सदस्यों व अन्य प्रबुद्धजनों ने अपने सुझाव दिये। इस दौरान जिले की इकाईयों के सदस्य व बड़ी संख्या में सदस्य व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।