खेलो इंडिया यूथ गेम की मशाल यात्रा पहुंची रीवा
रीवा 19 जनवरी 2023. खेलों के प्रति जागरूकता लाने प्रथम विक्रम अवार्ड़ी भगवान सिंह के नेतृत्व में खेलों इंडिया यूथ गेम की डिजिटल मशाल यात्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एवं खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा विगत दिवस रवाना की गई। प्रदेश के अन्य जिलों से होते हुए विगत दिवस मशाल यात्रा सतना से रीवा पहुंची। टीआरएस कालेज के खेल मैदान में कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं जिला पंचायत के सीईओ स्वप्निल वानखेड़े ने यात्रा की अगवानी की।
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत की सीईओ ने डिजिटल मशाल लेकर 800 खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं के साथ टीआरएस कालेज से मशाल यात्रा प्रारंभ कर कालेज चौराहा, सिरमौर चौराहा, न्यू बस स्टैण्ड, समान नाका, रतहरा वाईपास से रिंग रोड होते हुए सीधी के लिए रवाना की। संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि खेलों इंडिया यूथ गेम का 5वां संस्करण प्रदेश में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में 8 शहरों में 27 खेल आयोजित किये जायेंगे। इन खेल आयोजनों में 10 हजार बालक बालिका खिलाड़ी प्रतिस्पद्र्धा में शामिल होंगे।