पेंशनरों ने दिया धरना रैली निकालकर सौपा ज्ञापन
प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंन्सनर अपनी न्यायोचित मांगो के लिए निरंतर शासन से अनुनय विनय ज्ञापन, धरना आदि के माध्यमों से निराकरण किये जाने का अनुरोध एसोसियेशन के माध्यम से करते आ रहे हैं। परन्तु शासन द्वारा पेन्सनरों की आवाज को अनसुनी की जाती रही है। इससे पेंन्सनरों में घोर निराशा एवं असंतोष व्याप्त है तथा वे आर्थिक तंगी, बदहाली का जीवन जी रहे हैं। यह बात जिलाध्यक्ष एवं उपप्रान्ताध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने धरना के दौरान कही।
पेन्सनर एसोसियेशन मध्यप्रदेश भोपाल के प्रान्ताध्यक्ष ओमप्रकाश बुधौलिया के आव्हान पर आज यहां पेन्सनरों ने 9 सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण कराने को लेकर कमिश्नर कार्यालय कोठी कम्पाउण्ड रीवा के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर अपनी आवाज बुलन्द की। तथा रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय जाकर मांगों का ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सौंपा। मांगों में प्रमुख रूप से केन्द्रीय पेन्सनरों के समान महंगाई भत्ता, छठवे वेतनमान का 32माह, सातवे वेतनमान का 27 माह का लंबित एरियर आयुष्मान योजना का लाभ पेन्सनरों को भी मिले, धारा 49 को अविलंब विलोपित किया जाय, मृत्यु उपरान्त पेन्सनरों को भी 50,000/- रूपये एक्सग्रेसिया का लाभ प्रदान किया जाय आदि मांगे सम्मिलित हैं ।
धरना स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर्दमऋषि ने की। सभा में वक्ताओं ने अपने विचार पेन्सनरों के सामनें प्रस्तुत किये जिसमें राजर्षिदेव पाण्डेय, यदुवीर द्विवेदी, दामोदर और प्रसाद पयासी, सीतला प्रसाद शर्मा, रामनिरंजन नामदेव, राजबहादुर सिंह, वंशगोपाल त्रिपाठी, उमेश पाण्डेय, सुशील कुमार तिवारी, सुरेशमणि पटेल, अवधराज सिंह तिवारी, रामनरेश द्विवेदी, मोतीलाल शर्मा, रोशनलाल तिवारी, पन्नालाल वर्मा, धरमराज चतुर्वेदी, चन्द्रमौल पाण्डेय, बी.के. शुक्ला, एस.बी. द्विवेदी, रंगलाल मिश्रा, दिनेश द्विवेदी, भागवत तिवारी, चिन्तामणि मिश्रा, श्रीमती उमा पाण्डेय, रामपाल नापित, रामाधार द्विवेदी, डॉ. एल.पी. शुक्ला, आनंदराय तिवारी, उमाकान्त तिवारी, हरिहर प्रसाद सोनी, रामलाल गौतम, रामलल्लू शर्मा, बी.एल. तिवारी, हरिहर सोनी आदि वक्ताओं नें अपने-अपने विचार व्यक्त किये।