किलकारी शिविर का सांसद एवं रीवा विधायक ने किया निरीक्षण
रीवा 05 सितंबर 2022. जिला अस्पताल में किलकारी अभियान के तहत हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा तथा खून चढ़ाने के लिये विकासखण्डवार शिविर लगाये जा रहे हैं। किलकारी शिविर का आज सांसद जनार्दन मिश्र एवं पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने निरीक्षण किया तथा महिलाओं से शिविर की व्यवस्थाओं व उपचार सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने किलकारी शिविर के बारे में सांसद एवं रीवा विधायक को विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि कलेक्टर के प्रयास से रीवा में यह नवाचार किया गया जो प्रसंसनीय है जिसमें गरीब एवं गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही है। आवश्यक होने पर उन्हें खून चढ़ाया जा रहा है। गंभीर एनीमिक महिलाओं को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। श्री शुक्ल ने कहा कि गत दिनों रीवा में रक्तदान शिविर में प्राप्त रक्त इन महिलाओं के जीवन रक्षा में काम आ रहा है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच हर हाल में की जाय व उनका हेल्थ कार्य बनायें तथा किसी भी स्थिति में कोई गर्भवती महिला बिना जांच और उपचार के वापस न जाय। सांसद एवं रीवा विधायक ने आईसीयू कक्ष में खून चढ़ाये जाने व सोनोग्राफी कक्ष में सोनोग्राफी परीक्षण का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि आज किलकारी शिविर में सिरमौर व मऊगंज की 205 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. पीके गुप्ता, डीपीएम अर्पिता सिंह व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।