विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्व. चन्द्रमणि त्रिपाठी स्मृति दिव्यांग शिविर का शुभारंभ

दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण के साथ आत्मविश्वास दे रहा है शिविर – विधानसभा अध्यक्ष

रीवा 07 मई 2022. देवतालाब सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में तीन दिवसीय स्वर्गीय चन्द्रमणि त्रिपाठी स्मृति दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन, जिला रेडक्रास समिति, श्री भगवान महावीर सेवा ट्रस्ट तथा भारत सेवा संस्थान द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में प्रथम दिन 276 दिव्यांगों का पंजीयन कर उनकी जांच की गई। इनमें 127 कृत्रिम उपकरण के पात्र पाए गए जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने कृत्रिम उपकरण प्रदान किए।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग किसी की दया के मोहताज नहीं हैं। उनके जीवन में दिव्यांगता के कारण जो कठिनाई है उसे दूर करने का प्रयास शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। शिविर में आने वाले हर दिव्यांग को जांच के बाद उचित सहायता और कृत्रिम उपकरण दिए जा रहे हैं। शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण के साथ आत्मविश्वास दिया जा रहा है। यह आत्मविश्वास उनके जीवन को निश्चित रूप से नई दिशा देगा। निर्धारित विकासखण्डों के अलावा भी यदि कोई दिव्यांग यहाँ आया है तो तत्काल पंजीयन करके उसे पूरी सहायता दी जा रही है। श्री महावीर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने समर्पण भाव से शिविर के लिए कार्य किया है। उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कई दिव्यांगों द्वारा मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल की मांग की गई है। विद्यार्थियों तथा नौकरी करने वाले अस्थि बाधित दिव्यांगों को मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल शिविर के माध्यम से दी जाएगी। यदि किसी को शिविर में यह सुविधा नहीं मिली तो मैं अपनी विधायक निधि से इसकी व्यवस्था करूंगा। इस वर्ष की तरह अगले वर्ष भी दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क जांच और उपचार शिविर लगाया जाएगा। दिव्यांगों की सहायता के लिए मैं अपनी पूरी ताकत लगाऊंगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर को प्रत्येक सोमवार आयोजित होने वाली मेडिकल बोर्ड की बैठक में सिविल सर्जन के अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा दिव्यांगों को तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना मानव धर्म है। अन्य विकासखण्डों में भी दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष जी के प्रयासों से हजारों दिव्यांगों को सुविधा मिल रही है। समारोह में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि दिव्यांग शिविर को सफल बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष जी के निर्देशों के अनुसार समस्त तैयारियां की गई हैं। मानव सेवा के इस शानदार कार्यक्रम में कोई कोर कसर नहीं रहेगी। श्री भगवान महावीर सेवा ट्रस्ट को जिला रेडक्रास समिति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ट्रस्ट की सेवाओं का नियमित रूप से लाभ जिले के दिव्यांगों को मिल सके। हर दिव्यांग को आवश्यक उपकरण की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से संकल्पवान है। समारोह में प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने दिव्यांग शिविर के उद्देश्यों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय शिविर के पूर्व विकासखण्डों में शिविर आयोजित करके 1706 दिव्यांगों का कृत्रिम उपकरणों के लिए चिन्हांकन किया गया है। महावीर ट्रस्ट के चिकित्सक पूरे सेवाभाव से दिव्यांगों की नि:शुल्क जांच कर कृत्रिम उपकरण प्रदान कर रहे हैं।

समारोह में जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री राहुल गौतम, श्री राम सिंह, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, श्री मन्नूलाल गुप्ता, श्री शिवपूजन शुक्ला, श्री सुरेन्द्र सिंह चंदेल, श्री संजय सोनी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रेडक्रास के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *