मुख्यमंत्री ने 580 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
रीवा 30 मार्च 2022. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में मुख्यमंत्री ने 580.7542 करोड़ रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। उन्होंने 258 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण किया तथा 322 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत के 31 कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री जी ने मंच से विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को 2456.56 लाख रूपये के हितलाभ का वितरण किया। समारोह में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसदगण, विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि एवं हजारों आमजन उपस्थित रहे।
समारोह में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित जनकहाई से बाबूपुर, बेलवा पैकान से सलैया, मौउहरा से बीड़ा, गाढ़ा 137 से खटिका, टी 09 बम्हनी अजमेर से कोलहा, रीवा मानिकपुर रोड से बरहा मुड़वार, एनएच 7 से अमिलकोनी, एनएच 7 से उकठा कंचनपुर, सड़क का लोकार्पण किया गया। समारोह में शा. कन्या हा. से. स्कूल हनुमना, खटखरी, देवरी सेंगरान के भवन, गौरी स्कूल के लैब, आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा में 6 नग क्लासरूम, टीआरएस कालेज रीवा में प्रयोगशाला, एवं पुस्तकालय भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र घुचियारी, लौरी नं. एक का भवन तथा त्योंथर शंकरगढ़ मार्ग, देवतालाब गढ़ मार्ग, लटियार हनुमना मार्ग, चाकघाट सोनौरी मार्ग के साथ ही शा. हाई स्कूल जवा के दो अतिरिक्त कक्ष, पड़री के चार अतिरिक्त कक्ष, ग्रेवल सड़क सितलहा से बसुआर एवं जल जीवन मिशन अन्तर्गत नवीन एवं रेट्रोफिटिंग के तहत 21 नलजल योजनाओं का भी लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बदवार तमरा सीतापुर मऊगंज मार्ग, बीड़ा सेमरिया मार्ग, देवतालाब नईगढ़ी रोड से मगनिया, देवतालाब से पुरवा, भमरा से खम्हरिया, पल्हान से डिहिया, सोहागी से डीह, चौरा से ककरहा, त्योंथर से बघेड़ी, दूबी से गढ़वा, टी 11 से सोनारूपा, महिया लोही से महिया टोला, कुंइया खुर्द से तमहा महगना, खैरा मनगवां पलिया से उधरेगा, मनकहरी से कुशहा, हिनौता कोठार हिनौती से दुबहाई/खुर्द, डिहार से छपरा, डिघौल से रौसरा, शुकुलगवां से अटराखुर्द, फुलहा से गेरूआरी, देवीपुर से टटिहरा मार्गों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बनाये जाने वाले रिसर्च, इनोवेशन एवं इक्यूवेशन सेंटर, 50 सीटर बालक छात्रावास, सैनिक स्कूल में 60 सीटर बालिका छात्रावास के साथ ही जिला चिकित्सालय रीवा में 100 विस्तर वार्ड, 6 विस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनगवां का 30 विस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन छतैनी बरौहा व ककरहा का भी भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में नगर पालिक निगम रीवा में अमृत योजना के तहत बनाये जाने वाले पुल एवं नाला तथा सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।