अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक मॉडल रोड का निर्माण कार्य पूरा करें – कलेक्टर
मॉडल रोड का निर्माण कार्य रात 10 से प्रात: 6 बजे तक करें – कलेक्टर
रीवा 15 मार्च 2022. कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी को रतहरा से चोरहटा तक की मॉडल रोड का निर्माण कार्य अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि मॉडल रोड में सड़क तथा अन्य निर्माण कार्य रात 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक करें जिससे सड़क निर्माण के कारण यातायात में किसी तरह की बाधा न हो। वर्तमान में रेवांचल बस स्टैण्ड के पास सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें दिन भर यातायात का बहुत अधिक दबाव रहता है। निर्माण व्यवस्थित तरीके से निर्धारित प्लान के अनुसार कराएं। जिस तरफ यातायात अवरूद्ध किया जाए केवल उसी पर निर्माण कार्य केन्द्रित करें। एक साथ दोनों ओर निर्माण कार्य करने से यातायात में बहुत अधिक कठिनाई होती है।
कलेक्टर ने कहा कि सड़क निर्माण के साथ-साथ नाली निर्माण और पेवर लगाने का कार्य भी तेजी से पूरा कराएं। निर्माण स्थल पर आवश्यक बोर्ड लगाएं। निर्माण स्थल में लगातार पानी का छिड़काव करें जिससे धूल के कारण प्रदूषण न हो। नाली बनाने के साथ ही सड़क के किनारे की मिट्टी तत्काल हटाएं। जब तक पुराने बस स्टैण्ड के आसपास सड़क निर्माण जारी है तब तक बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजने के निर्देश ट्रैफिक पुलिस तथा जिला परिवहन अधिकारी को दिए गए हैं। किसी भी स्थिति में आवागमन में बाधा नहीं होनी चाहिए। सड़क का निर्माण तय समय सीमा में अनिवार्य रूप से पूरा करें। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।