किसान गेंहू उपार्जन के लिए केन्द्र और समय स्वयं करेंगे तय
रीवा 10 मार्च 2022. जिले भर में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन पूरा हो गया है। पंजीकृत किसानों से निर्धारित दरों पर गेंहू का उपार्जन किया जाएगा। उपार्जन के लिए इस वर्ष किसानों को एसएमएस नहीं भेजे जाएंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उपार्जन शुरू होने की तिथि से एक सप्ताह पूर्व पंजीकृत किसान गेंहू उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्र, दिनांक तथा समय का ऑनलाइन निर्धारण करेंगे। उनके द्वारा निर्धारित तिथि पर ही गेंहू की खरीद की जाएगी। जिन उपार्जन केन्द्रों में गेंहू उपार्जन के लिए स्लॉट बुक नहीं करेंगे उन केन्द्रों में एसएमएस के माध्यम से किसानों को सूचना दी जाएगी। खरीदी केन्द्र में केवल अच्छी गुणवत्ता के साफ-सुथरे गेंहू की ही समर्थन मूल्य पर खरीद होगी। सभी खरीदी केन्द्रों में गेंहू को साफ करने के उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। गेंहू की साफ-सफाई के लिए राशि किसान को अदा करनी होगी। वृद्ध एवं शारीरिक रूप से अक्षम किसान गेंहू उपार्जन के लिए अपनी सुविधा के अनुसार किसी व्यक्ति का नामांकन कर सकते हैं।