जिले के विद्यालयों में नियमित स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा – कलेक्टर

रीवा 29 जनवरी 2022. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कोविड नियंत्रण एवं टीकाकरण, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर नियंत्रण, परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं कुपोषण नियंत्रण आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि जिले के विद्यालयों में नियमित स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस दौरान बच्चों को स्वस्थ्य रहने के विषय में भी जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गर्भवती माताओं की ब्लड प्रेशर की जांच नियमित रूप से हो इसके लिए सभी एएनएम को रक्तचाप मापक यंत्र दिया जायेगा ताकि ब्लड प्रेशर की जांच कर गर्भवती माताओं को समुचित दवाईयां दी जा सकें। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अनावश्यक जिला मुख्यालय के अस्पतालों में रेफर न किया जाय। अतिआवश्यक होने पर ही जिला अस्पताल या फिर गांधी स्मारक चिकित्सलय को रेफर करें।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिन हेल्थ वर्कर्स का अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है उनका जनवरी माह का वेतन आहरित न किया जाय। उन्होंने शेष रह गये हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर का प्रिकाशन डोज तत्काल लगवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने एएनसी रजिस्ट्रेशन एवं अनमोल का डाटा नियत समय पर दर्ज कराये जाने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने एनीमिया मैनजमेंट में जिले में किये गये अच्छे कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी तथा अपेक्षा की यह क्रम निरंतर जारी रखा जायेगा। उन्होंने बीएमओ को निर्देश दिये कि सीनियर एनीमिक प्रकरणों की नियमित मानीटरिंग करें। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी बीएमओ मुख्यालय में रहें तथा अपने अधीनस्थ स्टाफ की भी मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करायें।

बैठक में जिला खनिज न्यास खनिज मद से स्वास्थ्य विभाग के लिए स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि डीएमएफ की राशि का सदुउपयोग कर आवश्यक कार्य करायें जायें तथा जरूरी उपकरण क्रय किये जायं। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल रीवा को प्रदेश का बेहतरीन अस्पताल बनाया जायेगा। जहां मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जांय।

बैठक में शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों के उपचार, परिवार नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, ज्ञान गंगा अभियान सहित कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम एवं विभाग अन्तर्गत लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जिले के हनुमना, जवा एवं सिरमौर विकासखण्डों को आकांक्षी विकासखण्ड के तौर पर चयनित किया जाकर योजनाओं के सतत अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन की जानकारी दी गयी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा, डॉ. कल्पना यादव, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय, डॉ. एचपी सिंह, डॉ. ज्योति सिंह सहित स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *