किसान पोस्ट आफिस में करा सकते हैं आधार डाटाबेस में सुधार
रीवा 23 दिसम्बर 2021. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीकृत किसानों के आधार डाटाबेस में सुधार के लिए पोस्ट आफिस द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को अधिकृत किया गया है। किसान आधार पंजीयन में अपने मोबाइल नम्बर में सुधार के लिए निकटतम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए जिस बैंक खाते तथा मोबाइल नम्बर का पंजीयन किया है उसमें भी सुधार किया जा सकता है। आधार पंजीयन में किसानों द्वारा वर्तमान में संचालित सही मोबाइल नम्बर दर्ज करने का कार्य पोस्ट आफिस में किया जा रहा है। इसके लिए 50 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने उपायुक्त सहकारिता, जिला प्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक तथा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को उपार्जन के लिए पंजीकृत किसानों के आधार डाटाबेस में सुधार के लिए पोस्ट आफिसों में शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधीक्षक डाकघर रीवा को भी सभी पोस्ट आफिसों में आधार डाटाबेस में सुधार के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि रबी मौसम में भी किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जन का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खातों में ही किया जाएगा।