अधिक दरों पर उर्वरक बेचने पर होगी कार्यवाही – उप संचालक कृषि

रीवा 24 नवम्बर 2021. किसानों को रबी फसल की बोनी के लिए सहकारी समितियों तथा निजी विक्रेताओं के माध्यम से उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है। सुव्यवस्थित उर्वरक वितरण के लिए सभी विकासखण्डों में निगरानी दल तैनात किए गए हैं। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक उर्वरक के लिए बिक्री दर निर्धारित की गई है। यूरिया के लिए 266 रुपए 50 पैसे प्रति बैग, डीएपी के लिए 1200 रुपए प्रति बैग, पोटाश के लिए एक हजार रुपए प्रति बैग की दर निर्धारित की गई है। एनपीके के लिए (12:32:16) 1450 रुपए प्रति बैग तथा इफको एवं अन्य कंपनियों के लिए 1470 रुपए प्रति बैग तथा एनपीके (10:26:26) के लिए 1475 रुपए प्रति बैग की दर निर्धारित की गई है। किसानों को एसएसपी सिंगल सुपर फास्फेट (पाउडर) 274 रुपए प्रति बैग तथा दानेदार एसएसपी 304 रुपए 50 पैसे प्रति बैग की दर से दिया जा रहा है। अमोनियम फास्फेट सल्फेट (20:20:0) 1225 रुपए प्रति बैग की दर से विक्रय किया जा रहा है। यदि कोई विक्रेता निर्धारित दर से अधिक राशि की मांग करता है तो किसान निगरानी दल अथवा कृषि विस्तार अधिकारी को तत्काल इसकी सूचना दें। अधिक दरों पर उर्वरक की बिक्री करने वालों पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई विक्रेता निर्धारित दरों से अधिक राशि की मांग करता है तो किसान उप संचालक कृषि के मोबाइल नम्बर 9630720097 पर इसकी सूचना दें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *