मध्यप्रदेश आयुष ग्रामों में भारतीय चिकित्सा पद्धति से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाया जाए

16 नवम्बर 2021.

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  राम किशोर (नानो) कावरे ने विभागीय अधिकारियों को प्रदेश के चयनित आयुष ग्रामों में भारतीय चिकित्सा पद्धति से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाये जाने के निर्देश दिये है। राज्य मंत्री ने विभाग में सीएचओ के पदों की भर्ती प्रक्रिया को भी निश्चित समय-सीमा में पूरा किये जाने के निर्देश दिये हैं। आयुष विभाग में 362 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। राज्य मंत्री श्री कावरे आज मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में प्रमुख सचिव श्री प्रतीक हजेला, आयुक्त डॉ. ई. रमेश कुमार भी मौजूद थे।

आयुष राज्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आयुष औषधालयों में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 362 हेल्थ वेलनेंस सेंटर में हर्बल गार्डन विकसित किये गये है। इन गार्डनों में औषधीय पौधे लगाये गये हैं। जन-सामान्य को हर्बल गार्डन के माध्यम से औषधीय पौधों एवं उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी जा रही है। राज्य मंत्री श्री कावरे ने विभागीय अधिकारियों को आयुष चिकित्सा संस्थानों के समयबद्ध आकस्मिक निरीक्षण के लिये भी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया है कि प्रदेश के चयनित 75 आयुष ग्रामों में भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार के लिये सघन गतिविधियाँ चलायी जा रही है। इस वर्ष की नीट परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार आयुष महाविद्यालयों में जल्द ही कॉउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। विभागीय मंत्री ने निर्देशों के अनुसार कॉउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में केन्द्र सरकार की मदद से संचालित योजनाओं में राशि की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *