कलेक्टर ने चलो आंगनवाड़ी केन्द्र अभियान में अगडाल में की शिरकत
रीवा 15 नवम्बर 2021. कोरोना काल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्र बच्चों को संक्रमण से बचाने की दृष्टि से बच्चों के लिए बंद कर दिए गए थे। पूरे प्रदेश के साथ-साथ रीवा जिले में भी 15 नवम्बर से आंगनवाड़ी केन्दों में बच्चों का पुन: पहुंचना शुरू हो गया है। प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र में चलों आंगनवाड़ी केन्द्र अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों का स्वागत किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ग्राम अगडाल में आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित चलो आंगनवाड़ी केन्द्र अभियान में शामिल हुए। आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों का समारोह पूर्वक पुन: प्रवेश कराया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र में कुर्सी दौड़ तथा जलेबी दौड़ जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित करके बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र में पुन: पहुंचने वाले बच्चों को खिलौने वितरित किए गए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को खेलकूद की गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। विभिन्न खेलों के माध्यम से बच्चों को बौद्धिक तथा शारीरिक विकास में मदद मिलती है। खेल के दौरान बच्चों में प्रतिस्पर्धा तथा सहयोग की भावना का भी विकास होता है। आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों के स्वास्थ्य तथा पोषण आहार की चिंता के साथ-साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों को आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों को विविधतापूर्ण पौष्टिक खाद्यान्न देने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र आप सबके बच्चों के लिए ही संचालित है। आंगनवाड़ी केन्द्र बच्चों के घर जैसी है। सभी अभिभावक अपने 6 साल तक के बच्चों को आंगनवाड़ी अवश्य भेजें। जिससे बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।