मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी एवं चिड़ियाघर में प्रवेश दरें निर्धारित
मुकुन्दपुर चिड़ियाघर एवं रेस्क्यू सेंटर में प्रवेश दरें निर्धारित कर दी गयी हैं। पैदल या स्वयं की साइकिल पर भ्रमण करने वाले वयस्क को 20 रुपये और 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को 10 रुपये देना होगा। विदेशी पर्यटकों के लिये यह दर क्रमश: 40 और 20 रुपये होगी। शासकीय वाहन से सफारी पर वयस्क पर्यटक को 100, बच्चों को 50, विदेशी वयस्क पर्यटक को 200 और बच्चों के लिये 100 रुपये का शुल्क देय होगा।
वन विभाग देशी पर्यटकों को 50 रुपये और विदेशी को 100 रुपये प्रति घंटा की दर से साइकिल उपलब्ध करवायेगा। देशी और विदेशी पर्यटकों के लिये गोल्फ कार्ट की दर क्रमश: 50 और 100 रुपये प्रति पर्यटक होगी। मुकुन्दपुर चिड़ियाघर एवं रेस्क्यू सेंटर में व्यावसायिक फिल्मांकन की अनुमति भी दी जा सकेगी, जिसकी दर देशी पर्यटक के लिये 4000 और विदेशी के लिये 8000 रूपये होगी।
Facebook Comments