प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

रीवा 29 सितंबर 2021. ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजनान्तर्गत आयोजित प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान की समीक्षा बैठक कैरियर मार्गदर्शन योजना के राज्य निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह जी द्वारा ली गई। निदेशक ने भर्ती अभियान की सफलता हेतु संस्था के प्राचार्य, संभागीय नोडल अधिकारी एवं टीपीओ की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। उन्होंने बैठक में टीपीओ के लिए क्यूआर कोड से संबंधित प्रशिक्षण की चर्चा की जिससे आनलाइन इंटरव्यू सुगमता पूर्वक दिया जा सके। उन्होंने रोजगार मेले के संबंध में बताया कि वर्गीकृत मेला जिसमें स्नातक तक विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार, पहनावा, बोलचाल की भाषा, व्यक्तित्व विकास आदि से संबंधित अभ्यास कराया जाय। साथ ही ऐसे विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जांय जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा जिनको उच्च अध्ययन में रूचि हो । साथ ही स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनके द्वारा किये गये प्रशिक्षण एवं उनकी योग्यता को ध्यान में रखते हुए राज्य तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों को आमंत्रित कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जाय।
निदेशक ने कैरियर मित्र एवं विभिन्न रोजगार क्षेत्रों एडवांस एग्रीकल्चर स्किल, ई-कामर्स, आनलाइन बैंकिंग, पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन कौशल, आईटी खाद्य प्रदत्त निर्माण एवं प्रसंस्करण, माइंस एण्ड मिनरल्स से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. अच्युत पाण्डेय ने बताया कि विशेष भर्ती अभियान के तहत प्रदेश के 25 से 30 आफलाइन व तीन आनलाइन व्यवस्था के माध्यम से निजी कंपनियों द्वारा रीवा जिले के 663 युवाओं को रोजगार की उपलब्धता कराई गई। बैठक में प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आरपी चतुर्वेदी, डॉ. अखिलेश शुक्ल, जिला नोडल डॉ. संजय सिंह, जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के टीपीओ, डॉ. संजयशंकर मिश्र, डॉ. राजकिशोर तिवारी, डॉ. विवेक वर्मा, डॉ. भोला, डॉ. आरपी गुप्ता, डॉ. आरके सोनी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *