कलेक्टर ने अधिकारियों को भ्रमण तथा निरीक्षण करने के दिये निर्देश
रीवा 06 सितम्बर 2021. कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम हेल्पलाइन तथा टीएल पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करके विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें। साथ ही अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। विकासखण्ड स्तर तथा ग्राम स्तर के कार्यालयों में व्यवस्थाओं के सुधार के प्रयास करें। बिना अवकाश लिये कार्य से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। कार्यवाही का प्रतिवेदन हर सप्ताह कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। आदतन अनुपस्थित रहने वालों तथा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर शासकीय नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा खाद्य विभाग के अधिकारी विशेष तौर पर क्षेत्र में भ्रमण पर ध्यान दें। आगामी 13 सितम्बर को मुख्यमंत्री जी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में शामिल एजेण्डा बिन्दुओं पर तत्परता से कार्यवाही करके संबंधित अधिकारी प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिला खनिज अधिकारी, परिवहन अधिकारी तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जिला प्रबंधक मुख्य मार्ग छोड़कर प्रधानमंत्री सड़कों से अवैध रूप से आवागमन करने वाले भारी माल वाहकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। विशेषकर सेमरिया, सिरमौर तथा हनुमना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को भारी वाहनों से क्षति पहुंचने की लगातार सूचनायें मिल रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शासन से प्राप्त कोरोना वैक्सीन का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें। साथ ही त्योंथर एवं हनुमना में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय कार्यों तथा महत्वपूर्ण उपलब्धियों का जनसंपर्क विभाग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। उन्होंने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा इस संबंध में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी फसल के लिये रासायनिक खाद का अग्रिम भण्डारण सभी सहकारी दुकानों में करायें। इसके लिये महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक समितियों की मांग के अनुसार खाद्य आपूर्ति के लिये तत्काल प्रस्ताव जिला विपणन संघ को प्रस्तुत करें। जिला प्रबंधक विपणन संघ किसानों के मांग के अनुसार खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करें। किसी तरह की कठिनाई आने पर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करायें। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग तथा एमपीआरडीसी के अधिकारियों को समान फ्लाईओवर की व्यवस्थाओं में सुधार तथा स्ट्रीट लाइट चालू कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नवीन बस स्टैण्ड के प्रवेश एवं निर्गम स्थल पर वाहन खड़ा करने वाले बस मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन तथा 300 दिवस से अधिक अवधि की शिकायतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सभी अधिकारी तत्परता से इनका निराकरण करें। अधिकतम सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने वाले तीन अधिकारियों को हर सप्ताह प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। कलेक्टर ने लेबल-1 में शिकायत अटेण्ड न करने वाले अधिकारियों तथा लोकसेवा गारंटी योजना में तय समय सीमा में प्रकरण निराकृत न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण, अन्न उत्सव की तैयारी, पेंशन प्रकरणों के निराकरण तथा अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में निरोगी काया अभियान तथा पोषण माह के संबंध में भी जानकारी दी गई। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।