उप संचालक कृषि ने दी कीट प्रबंधन की सलाह
रीवा 01 सितम्बर 2021. उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने किसानों को खरीफ फसल में कीट प्रबंधन की सलाह देते हुए कहा है कि किसान भाई सोयाबीन की फसल की विशेष निगरानी करें। वर्तमान मौसम को देखते हुए सोयाबीन की फसल में कीट व्याधि का प्रकोप हो सकता है। जिले में सोयाबीन फसल का रकबा बहुत कम हो गया है। लेकिन जिन किसानों ने सोयाबीन की फसल ली है वे फसल को पीला मोजेक वायरस, फंफूद जनित रोगों तथा तना छेदक मक्खी एवं इल्लियों के प्रकोप से बचायें। फसलों में कीट व्याधि का प्रकोप होने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करके उनकी सलाह के अनुसार उपयुक्त कीटनाशकों को निर्धारित मात्रा में फसल में छिड़काव करायें।
Facebook Comments