टीआरएस के स्ववित्तीय एवं जनभागीदारी शिक्षकों को मिलेंगे प्रतिमाह 18 हजार रूपये
रीवा 03 अगस्त 2021. उत्कृष्ट महाविद्यालय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में कार्यरत स्ववित्तीय एवं जनभागीदारी शिक्षकों को अब प्रतिमाह अठारह हजार रूपये प्रतिमाह का भुगतान मिलेगा। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, के प्रयासों से जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर स्ववित्तीय एवं जनभागीदारी शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की गई है। प्राचार्य डॉ. श्रीमती अर्पिता अवस्थी ने बताया कि महाविद्यालय में 160 स्ववित्तीय एवं जनभागीदारी शिक्षक अध्यापन कार्य कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इन शिक्षकों को 13 हजार रूपये प्रतिमाह का भुगतान प्राप्त हो रहा था। इसके साथ ही कुशल व अकुशल श्रमिकों के मानदेय में भी प्रतिमाह एक हजार रूपये की वृद्धि की गई है।
Facebook Comments