रीवा को हरा-भरा बनाने के लिये वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनायें – श्री शुक्ल

रीवा 09 जुलाई 2021. रीवा शहर को हरा-भरा बनाने के लिये ग्रीन रीवा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक में वृक्षारोपण किया। विधायक श्री शुक्ल ने विद्यालय में विधायक निधि से निर्मित सांस्कृतिक मंच का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। उन्होंने सांस्कृतिक मंच में शेड निर्माण की घोषणा की। समारोह में मुख्य वन संरक्षक एके सिंह, वनमण्डलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, ग्रीन रीवा अभियान के प्रभारी डॉ. मुकेश येंगल ने भी वृक्षारोपण किया। समारोह में उप प्राचार्य सुनील तिवारी, शिक्षकगण, एनसीसी कैडेट एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा को हरा-भरा बनाने के लिये वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनायें। पर्यावरण संरक्षण में हर व्यक्ति अपने स्तर से योगदान दे। हमने पर्यावरण संरक्षण के सार्थक प्रयास किये तभी अगली पीढ़ी को सुखमय जीवन का उपहार मिलेगा। हर व्यक्ति उपयुक्त स्थल पर पौधरोपण अवश्य करे तथा पौधों की सुरक्षा का उचित प्रबंध करे। कार्यक्रम में कमिश्नर अनिल सुचारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले। वृक्षों तथा पौधों की देखभाल को अपने जीवन का भाग बनायें। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि रोपित पौधों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। शहर के सभी शिक्षण संस्थानों तथा कार्यालयों के परिसर में ग्रीन रीवा अभियान के तहत पौधरोपण कराया जायेगा। समारोह में विद्यालय के प्राचार्य चंदन कोहली ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिये किये गये प्रयासों की जानकारी दी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *