सुरक्षित जीवन के लिए वृक्षारोपण एकमात्र विकल्प – राजेन्द्र शुक्ल
रीवा ग्रीन अभियान के अंतर्गत जीडीसी में हुआ पौधारोपण
पक्षियों को भी ध्यान में रखकर पौधे लगायें – कलेक्टर
रीवा 16 जून 2021. शासकीय कन्या महाविद्यालय के पौधारोपण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि विश्व मे बढ़ते प्रदूषण और कटते जंगलो के कारण ही अब दुनियाभर में पर्यावरण सुधार पर चर्चा और बड़े बड़े कॉन्फ्रेंसों का आयोजन किया जा रहा है। हम सबको अब स्पष्ट तौर पर समझ लेना चाहिए कि पौधारोपण का कोई विकल्प नही है। सुरक्षित जीवन के लिए अधिकाधिक पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है। चोरहटा से रतहरा सड़क के किनारे और नगर के समस्त विद्यालय व महाविद्यालयों में अनवरत पौधरोपण कर दस हजार से अधिक पौधों को लगाकर उन्हें बड़ा किया जाएगा। आयोजित सभा को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, प्राचार्य डॉ नीता सिंह, डीएफओ चंद्रशेखर सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ. मुकेश येंगल, डॉ. सुरेन्द्र सिंह एवं डॉ. महेन्द्र मणि द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया। कैम्पस में पीपल, हर्रा-बहेरा, नीम, कदम्ब सहित कई अन्य पौधों का रोपण किया गया।
पौधारोपण समारोह में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि कन्या महाविद्यालय परिसर में सौ नही बल्कि एक हजार पौधे लगाए जाय। यहा छायादार वृक्षो के साथ फलदार पौधे भी लगाए, जिससे पक्षियों एवं कीटों को भी भोजन तथा रहवास मिले। उन्होंने कहा कि कैम्पस में अधिकाधिक पौधे होने से यहां का तापमान गर्मी में भी नियंत्रित रहेगा। उन्होंने आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय और कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक कर, समन्वय के साथ इस अभियान को लगातार चलाया जाएगा। स्वागत उद्बोधन डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने तथा अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य डॉ. नीता सिंह ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश येंगल ने तथा आभार डॉ. महेंद्र मणि द्विवेदी से व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, एनसीसी कैडेट्स एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पौधरोपण में वन विभाग के अधिकारियों ,कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।