पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने अनलॉक में सतर्कता व सावधानी बरतने की अपील की
रीवा 31 मई 2021. कोरोना संक्रमण के कारण जिले में कोरोना कफ्र्यू के बाद आज एक जून से गतिविधियों आरंभ हो रही हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यासायिक प्रतिष्ठानों के खुलने के साथ अन्य गतिविधियाँ शुरू हो जायेगी ऐसी स्थिति में आमजन से सतर्कता व सावधानी बरतने की अपील की गई है।
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी का जिले में संक्रमण कम होने के बाद अनलॉक के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। जब तक 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण न हो जाय तब तक डबल मास्क लगायें। दुकानों, प्रतिष्ठानों में 6 से अधिक व्यक्ति न रहें तथा सामाजिक दूरी बनाते हुए कोविड प्रोटोकाल व्यवहार निभायें। उन्होंने कहा कि हमें अपने जिले के शहरों, गांवों के साथ समाज व परिवार को सुरक्षित रखना है अत: पूरी तरह सावधान रहें।
Facebook Comments