रीवा संभाग में 10 लाख 45 हजार हेक्टेयर में खरीफ बोनी का लक्ष्य
रीवा 19 मई 2021. रीवा संभाग में आगामी खरीफ फसल की बोनी के लिये कुल 10 लाख 45 हजार 92 हेक्टेयर में बोनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गत दो वर्षों में धान तथा अन्य खरीफ फसलों की बोनी के आधार पर इसका निर्धाधण किया गया है। इस संबंध में संयुक्त संचालक कृषि ने बताया कि रीवा संभाग में आगामी खरीफ फसल में सर्वाधिक क्षेत्र में धान की फसल बोयी जायेगी। धान के लिये 7 लाख 17 हजार 82 हेक्टेयर में बोनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संभाग में 32 हजार 57 हेक्टेयर में मक्का, 19 हजार 16 हेक्टेयर में ज्वार, एक लाख 17 हजार 11 हेक्टेयर में उड़द तथा 17 हजार 53 हेक्टेयर में मूंग की बोनी का लक्ष्य है। संभाग में आगामी खरीफ फसल में 72 हजार हेक्टेयर में अरहर, 57 हजार 300 हेक्टेयर में तिल, 12 हजार 420 हेक्टेयर में सोयाबीन की बोनी का अनुमान है। सिंगरौली जिले के कुछ क्षेत्रों में मूगफली की खेती की जाती है। इसका क्षेत्र लगभग 100 हेक्टयेर है। इन फसलों की बोनी के लिये खाद एवं बीज किसानों को उनकी मांग के अनुसार उपलब्ध कराये जायेंगे। बीज की आपूर्ति सहकारी बीज समितियों, बीज उत्पादक संघ तथा निजी विक्रेताओं के माध्यम से की जा रही है।