हर घर का सर्वे करके सर्दी-खांसी एवं बुखार पीडि़तों को तत्काल दवा दें – कमिश्नर रीवा
रीवा 15 मई 2021. रीवा जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लगातार किये जा रहे प्रयासों से संक्रमण की दर में धीरे-धीरे कमी आ रही है। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान चलाकर घर-घर पीडि़तों का सर्वे किया जा रहा है। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा डॉ. इलैयाराजा टी ने सिरमौर एवं सेमरिया क्षेत्र का भ्रमण करके विभिन्न पंचायतों में किल कोरोना सर्वे एवं कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों का मौके पर जायजा लिया गया। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव के हर मोहल्ले और हर घर का सर्वे करें। यदि कोई व्यक्ति सर्दी-खांसी से पीडि़त है तो उसे तत्काल दवा किट उपलब्ध करायें। किट में दवाओं के साथ-साथ उन्हें खाने के निर्देश संबंधी पर्चा अवश्य रखें। जिस घर में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है उस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनायें। उसमें लोगों का आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित करें। ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक कंटेनमेंट क्षेत्र के घरों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलेवरी से करायें।
कमिश्नर ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति किसी भी स्थिति में घर से बाहर न जायें। परिवार के अन्य सदस्यों से भी निश्चित दूरी बनाकर रखें। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये पूरी सावधानी बरतें। थोड़ी सी भी लापरवाही बहुत घातक सिद्ध हो सकती है। होम आइसोलेशन के रोगियों की जनपद के अधिकारी प्रतिदिन मोबाइल फोन से संपर्क करके हाल-चाल लेते रहें। यदि कोई रोगी थोड़ा भी गंभीर होता है तो तत्काल उसे हास्पिटल में भर्ती करायें। रोगी के उपचार में थोड़ी सी भी देरी घातक सिद्ध हो सकती है। कमिश्नर ने कहा कि सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य मैदानी कर्मचारी कोरोना टीकाकरण के लिये लोगों को जागरूक करें। यदि किसी व्यक्ति को कोरोना के टीके लग गये हैं तो उस पर वायरस का प्रकोप नहीं होगा।
कमिश्नर श्री सुचारी तथा कलेक्टर ने सिरमौर विकासखण्ड के ग्राम तेंदुन, तेंदुन अनुसूचित जाति बहुल बस्ती, ग्राम कररिया, टीएचपी कालोनी सिरमौर तथा सिरमौर नगर पंचायत के दो वार्डों का भ्रमण किया। इसके बाद उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय का भ्रमण किया। कमिश्नर तथा कलेक्टर ने सेमरिया क्षेत्र में ग्राम पुरवा, करमई एवं सेमरिया का भ्रमण किया। कमिश्नर तथा कलेक्टरने ग्राम तेंदुन में ग्राम पंचायत भवन में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर तथा टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के समय गांव की पेयजल व्यवस्था, खाद्यान्न की आपूर्ति, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, दवाओं के वितरण तथा कोरोना संक्रमण रोकने के संबंध में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के समय एसडीएम सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री, उप संचालक सतीश निगम तहसीलदार जितेन्द्र तिवारी, जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुचिता सिंह, एसडीओपी पीआर परस्ते तथा सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।