कोरोना मरीजों के उपचार के लिए संसाधनों की कमी न हो – पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल
रीवा 17 अप्रैल 2021. पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिले में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन एवं अन्य आवश्यक उपकरण तत्काल क्रय करने हेतु विधायक निधि से राशि व्यय करने की सहमति दी है। कलेक्टर रीवा को प्रेषित पत्र में श्री शुक्ल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थितियों से निपटने हेतु यदि किसी प्रकार की अन्य सहायता की मदद उनसे अपेक्षित हो तो चर्चा कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ रीवा जिले में भी कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुगम उपलब्धता का संकट आसन्न खड़ा है ऐसे में यह आवश्यक है कि हम सभी मिलकर इसके वैकल्पिक उपाय खोजें तथा उसे अमल में लाये। तदनुक्रम में रीवा विधायक ने विधायक निधि वर्ष 2021-22 का यथा आवश्यक उपयोग ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन व अन्य आवश्यक उपकरण क्रय करने संबंधी सहमति पत्र कलेक्टर को प्रेषित किया है। रीवा 17 अप्रैल 2021. कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए किसी दवा, उपकरण अथवा अन्य संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए, साथ ही कोरोना पीडि़तों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाय। उक्त आशय के निर्देश पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मेडिकल कालेज में आयोजित बैठक में दिये। इस दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी, अपर कलेक्टर इला तिवारी, डीन डॉ. मनोज इंदुलकर सहित डॉक्टर्स उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने कहा कि जिले में पिछले दिनों में कोरोना संक्रमण की दर में काफी वृद्धि हुई है। इसलिए जरूरी है कि सभी मिलकर संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आगे आये। उन्होंने कहा कि लोगों को घरों में रहने, बहुत आवश्यक होने पर बाहर निकलते समय मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व हाथ साफ रखने की समझाइश दी जाय। हर व्यक्ति अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क आवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्थायें हैं इन्हें बेहतर करने के लिए लगातार प्रत्यनशील रहें। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में बेड की उपलब्धता रखते हुए आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा का तीन गुना संग्रहण रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। श्री शुक्ल ने कहा कि डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए तत्पर होकर कार्य करें। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। श्री शुक्ल ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में भी पूंछतांछ की। रीवा विधायक ने टीकाकरण कार्य को गति देने के निर्देश देते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का प्रयास करें तथा लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक किये जाने का अभियान निरंतर संचालित करायें।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान समय में आक्सीजन युक्त 240 बेड उपलब्ध हैं इसे बढ़ाकर 600 बेड करायें जायेंगे। जिला अस्पताल में 100 अतिरिक्त बेड लगाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही 300 अतिरिक्त बेड किसी उपयुक्त बड़े स्थल में लगाये जाने की तैयारी की जा रही। श्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि कम से कम 1000 हजार गंभीर रोगियों के लिए उपचार की व्यवस्था हेतु बेड तैयार रखे जायें। जरूरत पड़ने पर बरगवां और बैढ़न से आक्सीजन मगाई जायेगी तथा अतिआवश्यक होने पर जबलपुर से आक्सीजन मगाने की व्यवस्था रखी जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि मरीजों के उपचार के लिए डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ अपनी डियूटी मुस्तैद रहें तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि आक्सीजन, बेड या वेन्टिलेटर की कमी से किसी की जान न जाने पाये।
इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. एसडी गर्ग, अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. नरेश बजाज, डॉ. राकेश पटेल, राजीव तिवारी उपस्थित रहे।
श्री शुक्ल एवं कलेक्टर ने कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया- बैठक के उपरांत पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री शुक्ल ने संजय गांधी अस्पताल में कोविड वार्ड में की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सीसीटीव्ही के माध्यम से वार्ड में दी जा रही उपचार व्यवस्थाओं को देखा।