पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने नल-जल योजनाओं का किया भूमिपूजन
रीवा 14 अप्रैल 2021. पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने जल जीवन मिशन अन्तर्गत घर-घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाने की नल जल योजना का भूमिपूजन किया। उन्होंने गोड़हर में 109.56 लाख रूपये तथा करहिया में 115.92 लाख रूपये की लागत से बनायी जाने वाली योजनाओं की आधारशीला रखी। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि 2024 तक प्रत्येक घर में नल के माध्यम से स्वच्छ पानी पहुंचाने की योजना का संकल्प पूरा हो जायेगा। प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना एक महत्वपूर्ण सौगात है। जिसे जिले में भी निश्चित समय सीमा में पूरा करा लिया जायेगा। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि नल जल योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेंगे ताकि लोगों को उनके घर में आसानी से साफ-सुथरा पानी मिल सकें। पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी के बचाव के सभी साधन अपनायें तथा कोरोना कफ्र्यू का पालन करें ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। इस अवसर पर नल जल योजना प्रभारी राजेश पाण्डेय, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।