रीवा जिले में चार अप्रैल तक 170373 व्यक्तियों को लगे कोरोना टीके
रीवा 06 अप्रैल 2021. रीवा जिले में एक मार्च से कोरोना से बचाव के लिये विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। अभियान के दौरान चार अप्रैल तक एक लाख 70 हजार 373 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। जिले में 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना के टीके लगाये जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में नगर निगम के अधिकारियों के साथ जिला स्तर के 45 अधिकारी विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े द्वारा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पंचायत एवं समाज सेवा संगठन, ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों को टीकाकरण में सहयोग देने के लिये तैनात किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 4 अप्रैल तक जिले में एक लाख 54 हजार 221 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम खुराक तथा 15 हजार 152 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। जिले में अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु के 91 हजार 919 वरिष्ठ नागरिकों को प्रथम खुराक तथा 620 बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। जिले में 45 साल से अधिक आयु के 38 हजार 462 व्यक्तियों को प्रथम खुराक तथा 60 व्यक्तियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसी तरह फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 12 हजार 186 को प्रथम खुराक तथा 6 हजार 675 को दूसरी खुराक दी गई है। हेल्थकेयर वर्कर्स में से 12 हजार 654 को प्रथम खुराक तथा 7 हजार 797 को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने की अपील की है।