समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद एक अप्रैल से

रीवा 28 मार्च 2021. किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति Ïक्वटल की दर पर गेंहू की खरीद एक अप्रैल से की जायेगी। गेंहू की खरीद के लिये रीवा जिले में 104 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें सहकारी समितियों के माध्यम से गेंहू की खरीद की जायेगी। जिले के 69 हजार 634 पंजीकृत किसानों से निर्धारित खरीदी केन्द्रों में कोरोना से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों के साथ खरीदी की जायेगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने संबंधित अधिकारियों को समर्थन मूल्य में गेंहू की खरीद के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि खरीदी केन्द्रों में सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए गेंहू की खरीद करायें। पहले छोटे किसानों से गेंहू की खरीद करें। गेंहू खरीदी में समितियों के माध्यम से स्थानीय मजदूरों का उपयोग करें। उपार्जित गेंहू के तत्काल परिवहन तथा सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था करें। रीवा जिले में इस वर्ष लगभग एक लाख 30 हजार मीट्रिक टन गेंहू उपार्जन का अनुमान है।
कलेक्टर ने कहा कि सभी खरीदी केन्द्रों में अनुमानित खरीदी मात्रा के अनुसार पर्याप्त संख्या में बारदाने उपलब्ध करायें। खरीदी केन्द्रों में तौल कांटे, सिलाई मशीन, धागा तथा किसानों के लिए छाया एवं पेयजल की भी व्यवस्था करायें। सभी खरीदी केन्द्रों में कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी प्रदर्शित करायें। किसी भी स्थिति में खरीदी केन्द्र में भीड़ नहीं होनी चाहिए। सभी खरीदी केन्द्रों में कोरोना से बचाव के लिए उचित प्रबंध करें। समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 15 मई तक की जायेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *